नई दिल्ली डेस्क/ देश में संशोधित यातायात कानून लागू होने के बाद अब तक का सबसे मंहगा चालान देश की राजधानी दिल्ली में कटा है। इस चालान को बाकायदा अदालत में जमा भी कराया गया। यह चालान एक ट्रक का था। चालान की जुर्माना राशि थी 2,00, 500 रुपये।
यह चालान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुकरबा चौक पर काटा था। ओवरलोडिंग में काटे गए इस चालान की जुर्माना राशि ट्रक मालिक द्वारा अदालत में भर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली में ही राजस्थान नंबर के एक ट्रक का भी भारी-भरकम जुर्माना राशि वाला चालान किया गया था।
उस ट्रक के मालिक ने अदालत में 1,41,700 रुपये जुर्माना राशि जमा भी कराई थी। वह चालान पांच सितंबर को किया गया था। इसका जुर्माना राशि चार दिन बाद 9 सितंबर को रोहिणी की ट्रैफिक कोर्ट में जमा कराई गई थी। यह चालान भी ओवरलोडिंग को लेकर ही किया गया था।