नई दिल्ली डेस्क/ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नवोन्मेष के महत्व पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि यह देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को तेज करने तथा 2024-25 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की लिये महत्वपूर्ण है। प्रधान ने नीति आयोग के अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर कहा कि भारत अगले पांच साल में जीवाश्म ईंधन का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन जाएगा। ऐसे में कच्चे तेल के आयात का खर्च घटाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत का कच्चा तेल आयात खर्च सालाना छह लाख करोड़ रुपये है और अगले 15 साल में देश जीवाश्म ईंधन का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन जाएगा। क्या अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर ऐसे नवोन्मेषी तरीके सामने ला सकते हैं जो देश का कच्चे तेल के आयात का बोझ कम कर सके? भारत बिना नवोन्मेष के पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था नहीं बन सकता है।’’
प्रधान ने नीति आयोग की इस मुहिम को समर्थन देने के बारे में कहा कि उन्होंने सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों को अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत इस मुहिम की मदद करने का निर्देश दिया है। आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने इस मौके पर कहा कि इस मुहिम को देश के 484 जिलों में शुरू किया जाएगा। आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘हम भारत को विश्व का सबसे नवोन्मेषी देश बनाना चाहते हैं।’’