स्पोर्ट्स डेस्क/ इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने युनाइटेड प्रबंधन से कह दिया है कि वह एक अन्य स्पेनिश क्लब बार्सिलोना का रुख करना चाहते हैं। ख़बरों के मुताबिक पोग्बा ने कोच जोस मोरिन्हो की देखरेख में खेलने को लेकर अनिच्छा जाहिर की है।
पोग्बा ने युनाइटेड के खिलाड़ियों के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी एड वुडवार्ड के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। ख़बरों के मुताबिक पोग्बा ने क्लब से साफ कर दिया है कि वह उन्हें बार्सिलोना को बेच दे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 साल के पोग्बा ने बार्सिलोना के साथ 10 करोड़ यूरो के करार को लेकर हामी भर दी है। यह करार पांच साल का हो सकता है।
युनाइटेड ने हालांकि साफ कर दिया है कि वह पोग्बा को किसी अन्य क्लब के हवाले नहीं करेगा। गुरुवार को ट्रांसफर विंडो बंद हो रहा है और क्लब को इतने कम समय में पोग्बा का स्थानापन्न नहीं मिल सकेगा।