इटावा डेस्क/ समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा शुक्रवार को गाजीपुर से इटावा के सैफई पहुंची। यहां सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान आयोजित रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को किसी भी कीमत पर सत्ता में आने से रोकना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि 2017 चुनावों में बीजेपी ने पिछड़े को सीएम बनाने का वादा कर उनसे वोट लिया। लेकिन सीएम दलित और पिछड़ों का हक मारकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
रैली में अखिलेश यादव ने वादा किया है कि सपा जब सत्ता में आएगी तो पुलिस भर्ती परीक्षा से लिखित परीक्षा समाप्त की जायेगी। उन्होंने कहा दलितों और पिछड़ों को नौकरी न देनी पड़े इसलिए परीक्षा निरस्त की गयी है। यह सरकार दलित और पिछड़ा विरोधी है।
भाजपा पर करारा हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर यह(भाजपा) पार्टी दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र को खत्म कर देगी। इस बार अगर हम और आप इनको सत्ता से बाहर करने में कामयाब नहीं हुए तो एक नाली और कड़ाही का इंतजाम कर लीजिएगा। फिर पकौड़े बनाने का काम मिलकर करेंगे।