हिंदी न्यूज़

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा : पीएम मोदी

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा : पीएम मोदी

जयपुर डेस्क/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है और देश से ऊपर कुछ भी नहीं है। नियंत्रण रेखा के पार आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र किए बिना मोदी ने ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा… ’’ कविता पढ़ी और कहा कि उनके लिए खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान की सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना में सहयोग नहीं कर रही है जिसकी वजह से इनका लाभ राज्य के किसानों और आम जनता को नहीं मिला। मोदी भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तड़के आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने मौजूदा जनसमूह के जोश को देखते हुए कहा, ‘‘आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है।’ इसके बाद उन्होंने भारत माता के जयकारे लगवाए और कहा, ‘‘आपकी ये भावनाएं, आपका ये उत्साह आपका ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं। आज एक ऐसा पल है…, आओ हम सभी भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। आज चुरू की धरती से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है और देश से ऊपर कुछ भी नहीं है।’’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश सर्वोपरि है।’’ मोदी ने अपने लगभग आधे घंटे के भाषण में सैन्य कार्रवाई का जिक्र तो नहीं किया लेकिन एक बार मुस्कुराते हुए जनता से कहा, ‘‘आज आपका मिजाज कुछ और ही लग रहा है।’’ इसके बाद उन्होंने यह कविता पढ़ी :

‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा ।’

‘मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे, न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।’’ मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन इसलिए कर सकी है क्योंकि ‘‘हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *