लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यालयों में पीएम मोदी और सीएम योगी की फाइबर की मूर्ति लगाई जाएगी। इस मूर्ति को चित्रकूट के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बनाया है। जिसे बुधवार (06 जून) को ओएसडी अभिषेक कौशिक ने सीएम योगी को भेंट की।
इससे पहले मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए सरकारी खर्चे से बनाए गए पार्कों में दलित नेताओं के साथ अपनी मूर्तियां लगवायी थीं तब बीजेपी ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी को मूर्ति काफी पसंद आई, जिसके बाद मूर्ति को यूपी के सभी बीजेपी कार्यालयों में लगाने का फैसला लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यूपी के सभी पार्टी कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की मूतियां रखने की तैयारियां चल रही हैं। उपचुनाव में हार के बाद भी सीएम योगी लगातार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में पहली पसंद बने हुए हैं। गौरतलब हो कि बीजेपी जीवित नेताओं की मूर्तियों का विरोध करती आई है।