लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यार्थियों की जगह परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर गैंग के 22 लोगों को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बुधवार को मेरठ से गिरफ्तार किया। सभी सॉल्वर हरियाणा के बताए जा रहे हैं।
पकड़े गए लोगों के पास से 26 मोबाइल, 10 लाख रुपये, प्रिंटर, लैपटॉप और भारी मात्रा में छात्रों के दस्तावेज मिले हैं। वहीं पुलिस ने मेरठ से ही सुबह की शिफ्ट की परीक्षा के दौरान एक और सॉल्वर को पकड़ा, जो दूसरे कैंडिडेट के नाम पर परीक्षा देने पहुंचा था।
मथुरा और आगरा में सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिफ्तार किया गया है। इस तरह मंगलवार को पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दो दर्जन से ज्यादा परीक्षा में धांधली करने वालों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के सीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि धांधली करने वाले लोग आधार कार्ड पर फोटो बदलकर सॉल्वर को परीक्षा कक्ष में बैठाते थे। इस काम के लिए वह परीक्षार्थी से पांच लाख रुपये लेते और सॉल्वर को एक लाख रुपये देकर चार लाख रुपये अपने पास रख लेते।