स्पोर्ट्स डेस्क/ श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतीगे पर मंगलवार को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी नियम के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी ने ईसीबी की तरफ से लोकुहेतीगे पर उसके तीन नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।
यह आरोप पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई टी-10 क्रिकेट लीग से जुड़े हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ईसीबी ने आईसीसी को अपना भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नियुक्त किया था जो ईसीबी की तरफ से भ्रष्टाचार संबंधित मामलों पर नजर रखेगा।
श्रीलंकाई खिलाड़ी पर घरेलू मैच का नतीजा प्रभावित करने, फिक्स करने, मैच प्रक्रिया को प्रभावित करने, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से खिलाड़ी को अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने और नियुक्त किए गए भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी का जांच में समर्थन न करने के आरोप हैं। लोकुहेतीगे के पास अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए 13 नवंबर से 14 दिनों का समय है।