स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और समीर वर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गुरूवार को महिला और पुरूष क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 33 मिनट में इंडोनेशिया की चोइरून्निसा को 21-15, 21 -19 से हराया । अब उसका सामना चीन की गैर वरीयता प्राप्त केइ यानयान से होगा ।
पुरूष एकल में समीर ने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को 21-12, 21-19 से मात दी । अब वह थाईलैंड के सित्तिकोम थम्मासिन या दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के शि युकी से खेलेंगे ।
मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअल से 10- 21, 15- 21 से हार गए । साइना नेहवाल आज दक्षिण कोरिया की किम गा युन से खेलेगी ।