State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सीएए को लेकर अखिलेश ने किया भाजपा पर हमला, सपा कार्यकर्ता आज देखेंगे ‘छपाक’

सीएए को लेकर अखिलेश ने किया भाजपा पर हमला, सपा कार्यकर्ता आज देखेंगे 'छपाक'

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भाजपा सरकार के इशारे पर हमला किया गया था। अखिलेश कानपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अंग्रेजों की तरह ‘डिवाइड एंड रूल पॉलिसी’ पर काम कर रही है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि नागरिक समाज को धर्म के नाम पर बांटते हुए हिंदू-मुस्लिम में खाई पैदा की जा रही है। हिंसा में किस तरह शासन की लापरवाही की वजह से लोगों की जान गई, यह कौन नहीं जानता। लखनऊ और कानपुर में अनुभवहीन अफसरों की वजह से घटना हुई है, जो सरकार की नाकामी दर्शा रही है। प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं की जांच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराई जाए तो सारा सच सामने आ जाएगा। वैसे भी प्रदर्शन करने वालों पर भाजपा के इशारे पर ही हमला करवाया गया है।

अखिलेश ने कहा कि सीएए का विरोध तो पूरे देश में हुआ और हो रहा है। माहौल बिगाड़ने के साथ जानें उन्हीं जिलों में गईं, जहां पुलिस-प्रशासन ने लापरवाही बरती। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छह माह पहले प्रदेश सरकार के तीन सौ विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसके तुरंत बाद ही प्रदेश में ऐसी घटना हो गई। अब सभी चुप्पी साध गए हैं और अपना-अपना अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा, ‘नोटबंदी हो या जीएसटी, फिर चाहे टेनरी बंदी, प्रदेश और केंद्र सरकार हर जगह नाकाम साबित हुई है।’

समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज अपने कार्यकर्ताओं को ‘छपाक’ फिल्म दिखाने के लिए गोमतीनगर के मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है। वहीं कांग्रेस ने फिल्म के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं। सपा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। एसिड अटैक की शिकार पीड़िता की जिंदगी पर बनी यह फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हो रही है। सपा नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की अगुवाई में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए सर्वाधिक काम किया गया है। गोमतीनगर में एसिड पीड़िताओं के लिए एक कैफे की शुरुआत भी कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *