लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी।
सीएम योगी के इस बयान के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. कफील खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह खुद इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। इतना ही नहीं डॉ. कफील ने सीएम पर लोगों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की मौत ऑक्सिजन की कमी से नहीं हुई थी तो यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दिए शपथपत्र में यह बात क्यों स्वीकार की है? इतना ही नहीं एक आरटीआई के जवाब में सरकार की ओर से यह बात मानी गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक भाषण के दौरान कहा था कि बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में पिछले साल अगस्त में 24 घंटों के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के मरने की घटना को वहां की ‘आंतरिक राजनीति’ के कारण हवा मिली थी। इस मामले में बीआरडी के तत्कालीन बाल रोग विभाग के इंचार्ज रहे और इस केस के आरोपी डॉ. कफील ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा, वह गलत है। कई ऐसे नवजात बच्चों की भी मौत ऑक्सिजन की कमी से हुई थी जिन्हें इन्सेफेलाइटिस नहीं था। ऑक्सिजन के सप्लायर ने साफ अस्पताल प्रशासन को लिखा था कि उसका भुगतान किया जाए ताकि अस्पताल में ऑक्सिजन सप्लाई बाधित न हो।