लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में सुपरटेक के 40 मंज़िला अवैध ट्विन टावरों के लिए दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ जाँच और सख़्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
ख़बरों के अनुसार एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ में मामले की समीक्षा के बाद अधिकारियों को ज़रूरत पड़ने पर आपराधिक मामला दर्ज करने का भी निर्देश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत बने 40 मंज़िलों वाले दो ट्विन टावरों को ढहाने का आदेश दिया था।
प्रवक्ता ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने ये कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन होना चाहिए। इस मामले में अनियमितता 2004 से ही चल रही थी। अब सरकारी स्तर पर एक विशेष जाँच समिति गठित की जानी चाहिए और पूरी तहक़ीक़ात होनी चाहिए।
उन्होंने साथ ही कहा, “हरेक दोषी अधिकारी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ज़रूरत हुई , तो आपराधिक मामला भी दर्ज कराना चाहिए. इस मामले में फ़ौरन कार्रवाई की जानी चाहिए। ”