शामली डेस्क/ शामली जनपद में सीओ सिटी की हॉस्पिटल कर्मचारी से मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है| वहीं, इस मामले में पीड़ित हॉस्पिटल कर्मचारी का कहना है कि पुलिस हमारे पास मदद मांगने आई थी जिसको लेकर हमने वेट करने के लिए कहा तो पुलिस अधिकारी सीओ सिटी ने एडिशनल SP के सामने ही मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। अब हमें इंसाफ चाहिए।
ख़बरों के मुताबिक मामला आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के रेल पार्क का है। जहां पर गेटवेल हॉस्पिटल के पास 2 महिला कांस्टेबलों से लूट की घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई महिला पुलिसकर्मियों से लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
मिली जानकारी के अनुसार शामली सीओ सिटी अशोक कुमार ने अपने सीनियर अधिकारी एडिशनल SP के सामने ही हॉस्पिटल में मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।