नई दिल्ली डेस्क/ वैश्विक विवाद से उपभोक्ताओं पर प्रभाव से इंकार करते हुए हुआवेई ने बुधवार को कहा कि उसकी सेवा की गुणवत्ता के साथ-साथ ग्राहकों के मौजूदा पूल के ब्रांडों के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर अपडेट्स में कोई ढिलाई नहीं होगी। हुआवेई ने हाल ही में अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया था कि वैश्विक व्यापारिक युद्ध से उन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा और उन्हें लगातार नियमित समय पर गैजेट्स और सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे।
हुआवेई की शुरुआत 1984 में चीन में एक छोटे से कमरे में हुई थी। अपने ग्राहक केंद्रित प्रौद्योगिकी नवोन्मेष के लिए ईमानदार रहते हुए कंपनी अब एक वैश्विक ब्रांड चुकी है और 5जी में निर्विरोध रूप से अगुआ होने का दावा करती है। यह प्रतिवर्ष 20.6 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचने के साथ स्मार्टफोन बाजार में दूसरे नंबर की कंपनी है।
हुआवेई गूगल के एंड्रोएड प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके दुनियाभर में 47 करोड़ ग्राहक हैं। हुआवेई ने दुनिया का पहला लीका ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन बनाया था, जो पी20 प्रो स्मार्टफोन एआई कैमरा एक्सपीरिएंस देता है और डीएक्सओमार्क में सबसे ज्यादा – 109 स्कोर प्राप्त करता है। पिछले साल कोई कंपनी इस स्कोर के पार नहीं जा सकी और आखिरकार इसे इसके खुद के स्मार्टफोन पी30 प्रो ने पीछे किया।
गेमिंग एक्सपीरिएंस बेहतर करने और ग्राफिक्स परफॉर्मेस बेहतर करने के लिए हुआवेई ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नवोन्मेष का मेल कर जीपीयू टर्बो प्रौद्योगिकी पेश की। हुआवेई की इंटेल और क्वैल्कम जैसे ब्रांड्स के साथ-साथ पूर्विका, अमेजन इंडिया, क्रोमा, लीका जैसी कई अन्य भारतीय कंपनियों के साथ भी अच्छी साझेदारी है। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की दौड़ में एप्पल को पछाड़ते हुए हुआवेई सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हुआवेई ने कहा कि नेटवर्क की दृष्टि से देखें तो 5जी में वह निर्विरोध रूप से सर्वश्रेष्ठ है।