लखनऊ डेस्क/ कोरोना के हालात पर तमाम इलाकों में जमीन पर उतर कर निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा और कहा कि दिखावटी दौरे से कुछ नहीं होने वाला है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने मंगलवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा ” भाजपा सरकार में उप्र के गाँवों व कस्बों में चिकित्सा सेवाओं की दुर्व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की अति कठोर टिप्पणी के बाद तो राज्य के नेतृत्व को जागना चाहिए। दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, मरते हुए लोगों के प्रति सच्ची संवेदना और सक्रियता दिखाइए। माननीय मानवीय बनिए।”
उधर समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल में ट्वीट के माध्यम से एक ड्रिप चढ़ाते हुए फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ” बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री के राज में स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर। गावों में पेड़ पर लटकी ड्रिप, चरते जानवरों के बीच में लेटे संक्रमित मरीज। यही है वह यूपी का सर्वश्रेष्ठ मॉडल। जिसमें आंकड़ों की जुबानी कोरोना कंट्रोल का झूठा दावा कर रही सरकार, शर्मनाक!”
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को मात देने के बाद लगातार मंडल और जिलों का दौरा कर रहे हैं। 30 अप्रैल को उन्होंने लखनऊ के डीआरडीओ अस्पताल निरीक्षण किया। इसके बाद मुराबाद, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, साहरनपुर में समीक्षा कर चुके हैं। वो गांवों का भौतिक परीक्षण भी कर रहे हैं।