लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों में बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं के मद्देनजर लखनऊ छावनी परिषद ने सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है। परिषद के अध्यक्ष ने इसकी जानकारी दी।
छावनी परिषद के अध्यक्ष प्रवेश पुरी के मुताबिक, सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही कैमरों के संचालन, निगरानी के साथ ही स्कूल में बच्चों की सुरक्षा का पूरा जिम्मा प्राचार्य पर होगा।
उन्होंने बताया कि आर. ए. बाजार स्थित स्कूल में पहले चरण के तहत 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और इसके बाद बाकी के स्कूलों में भी कैमरे लगेंगे।
गौरतलब है कि स्कूलों में बच्चों के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर सहमति बनी थी।