मुंबई डेस्क/ अमेरिकी केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आई तेजी गुरुवार को जारी रही। विदेशी बाजार में सोने और चांदी में तेजी के संकेत मिलने से घरेलू बाजार में भी महंगी धातुओं के भाव में तेजी देखी जा रही है। सोने का भाव एमसीएक्स पर फिर 35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है। इससे पहले घरेलू वायदा बाजार सोने का भाव शुक्रवार को आम बजट में आयात शुल्क में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद 35,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछला था जोकि एमसीएक्स पर सोने का सर्वाधिक उंचा स्तर है।
पिछले सप्ताह आम बजट 2019-20 संसद में पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगी धातुओं पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी करने की घोषणा की। केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सोने और चांदी में आई हालिया तेजी विदेशी बाजार से प्रेरित है जहां अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल द्वारा आगे ब्याज दरों में कटौती का संकेत देने से महंगी धातुओं में तेजी का रुझान बना हुआ है।
पिछले सप्ताह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में जून महीने के दौरान नौकरियों में इजाफा हुआ जिसके बाद से ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम जताई जा रही थी, मगर फेड प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं को लेकर बैंक उचित फैसला लेगा।
केडिया ने कहा कि इससे निकट भविष्य में ब्याज दर बढ़ने की संभावना दिख रही है जिससे डॉलर प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ है लिहाजा सोने में तेजी देखी जा रही है। दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 96.528 पर बना हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12.27 बजे सोने के अगस्त एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र से 157 रुपये यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 34,996 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 35,096 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। वहीं, चांदी के सितंबर अनुबंध में 50 रुपये की तेजी के साथ 38,370 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में 12.05 डॉलर यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 1,424.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,428.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 15.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।