नई दिल्ली डेस्क/ टाटा समूह की अतिथि सत्कार क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी ने कहा है कि उसने यहां मानसिंह रोड पर स्थित ताज महल होटल सहित दिल्ली के तीन होटलों के लिए बोली लगाई है। दो अन्य होटलों में द कनॉट व होटल एशियन इंटरनेशनल शामिल हैं ।
ताज के प्रवक्ता ने ई-मेल से भेजे जवाब में कहा है कि इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने नयी दिल्ली में ताज महल होटल सहित तीन होटलों के लिए बोली पेश की है। कंपनी को एनएमडीसी के फैसले का इंतजार है।
उल्लेखनीय है कि ताज मानसिंह इससे पहले आईएचसीएल को ही 33 साल की लीज पर दिया गया था जिसकी अवधि 2011 में समाप्त हो गई। इसके बाद कंपनी की लीज को नौ बार अस्थायी रूप से विस्तार दिया जा चुका है।