State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 606 नए सब इंस्पेक्टर

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 606 नए सब इंस्पेक्टर

मुरादाबाद डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 606 प्रशिक्षु गुरुवार को पुलिस के बेड़े में शामिल होकर सब इंस्पेक्टर की भूमिका में अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए मैदान में आ चुके हैं। उपनिरिक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती में यहां कुल 639 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे थे, जिसमें 76 महिला और 563 पुरुष अभ्यर्थी थे।

यहां पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुरादाबाद में कुल 606 प्रशिक्षु पास हुए, जिन्हें मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को पासिंग आउट परेड में शामिल किया गया। आरक्षी प्रियंका सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वाग सर्वोत्तम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रशिक्षण में समस्त बाह्य व आंतरिक विषयों में प्रथम स्थान पाने वालों में प्रियंका सिंह और विनय गुरुदेव रहे, वहीं सर्वांगीण सर्वोत्तम प्रशिक्षु श्रेणी में भी प्रियंका सिंह ने बाजी मारी है।

पासिंग आउट के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) गोपाल गुप्ता सहित अपर पुलिस महानिदेशक/प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय ब्रज राज, पुलिस महानिरीक्षक एल.वी. एंटनी देव कुमार, शिव शंकर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत तमाम उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *