TIL Desk लखनऊ: झांसी अग्निकांड में बच्चों की जान बचाने वाले याक़ूब मंसूरी को प्रशासन द्वारा सम्मानित करने की जगह पर प्रताड़ित किया जा रहा है। ये आरोप आज मंसूरी समाज के अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान लगाए हैं
उन्होंने कहा कि याकूब पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपनी जबान को बंद रखें उन्होंने कहा कि लेकिन मंसूरी समाज याक़ूब मंसूरी को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करेगा | उन्होने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को देखना चाहिए कि वह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है लेकिन जब किसी पर भी मुसीबत आती है तो बचाने वाला धर्म नहीं देखता है।
ऐसा ही याकूब मंसूरी ने किया और बहुत से बच्चों की जान बचाई उन्होंने कहा कि मंसूरी समाज याक़ूब मंसूरी के साथ खड़ा है और उनकी बहादुरी की सराहना सभी को करनी चाहिए।
बाइट:: अनीस मंसूरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, पसमांदा मुस्लिम समाज)