Sports, हिंदी न्यूज़

ऊबर इंडिया ने विराट कोहली को बनाया अपना ब्रांड ऐंबैसडर

ऊबर इंडिया ने विराट कोहली को बनाया अपना ब्रांड ऐंबैसडर

स्पोर्ट्स डेस्क/ ऊबर ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना नया ब्रांड ऐंबैसडर नियुक्त किया। कंपनी ने साथ ही ‘बढ़ते चलें’ नाम से अपनी नई बेसलाइन को भी लॉन्च किया। ऊबर इंडिया के हेड ऑफ मार्केटिंग, संजय गुप्ता ने कहा, ‘ऊबर हर सप्ताह भारत में लाखों लोगों को अपने गंतव्य तक ले जाती है।

विराट भारत में व्यक्तिगत प्रगति की प्रतिमा हैं और उनके साथ ऊबर को मैदान में ऐसा पार्टनर मिल गया है, जो लाखों भारतीयों के साथ की जाने वाली हमारी ड्राइव का मुख्य रूप है।’ कोहली ने ब्रांड ऐंबैसडर बनने पर कहा, ‘मैं ऊबर के अभियान का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। मैं उस कंपनी का पार्टनर बना हूं, जो शहरों एवं इसके नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।

मैं किसी भी समय और कहीं भी ऊबर द्वारा राइडर्स को प्रदान की जाने वाली आरामदायक राइड की सराहना करता हूं। इस अभियान से जुड़कर मुझे व्यक्तिगत स्तर पर ड्राइवर पार्टनर से बात करने का अवसर मिला और मैं समझ सका कि यह कंपनी उन्हें अपने सपने पूरे करने में किस प्रकार मदद कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *