स्पोर्ट्स डेस्क/ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पांच जनवरी से शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में भाग लेने जा रही भारतीय फुटबाल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का कहना है कि इस टूर्नामेंट में टीम को काफी समझदारी के साथ खेलना होगा। भारत को थाईलैंड, बहरीन और मेजबान यूएई के साथ ग्रुप में रखा गया है।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने संधू के हवाले से बताया, “मैं समझता हूं कि सभी टीमों के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा। कोई भी टीम बिना तैयारी के एशियन कप में हिस्सा नहीं लेती और मुझे यकीन है कि विपक्षी टीम भी हमें हल्के में नहीं लेगी।”
संधू ने कहा, “तीनों टीमों का सामना करना हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है और हमें समझदारी के साथ खेलना होगा। हमें एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। हमें पहले मैच में बेहतरीन नतीजा हासिल करने पर ध्यान देना होगा और उसके मुताबिक अगले मैच के लिए अपनी रणनीति बनानी होगी।”
यह पूछे जाने पर कि अन्य डिफेंडर के साथ तालमेल बैठाना उनके लिए कितना जरूरी है, उन्होंने कहा, “आप जब साथ खेलकर एक-दूसरे का विश्वास जीत लेते हैं तो तालमेल बेहतर हो जाता है। आप जितना एक-दूसरे के साथ खेलते हैं, आप एक-दूसरे पर उतना ही ज्यादा विश्वास करते हैं। डिफेंडर और गोलकीपर के बीच सही तालमेल किसी भी मजबूत टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मैं समझता हूं कि इस क्षेत्र में हमनें बहुत अच्छा काम किया है।” भारत टूर्नामेंट का पहला मैच छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगा।