Business, हिंदी न्यूज़

एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा

एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा

मुंबई डेस्क/ एशियाई बाजारों में मजबूत रुख तथा रुपये में शुरुआती तेजी के बीच धातु , आईटी , ऑटो एवं बैंकिंग क्षेत्र में लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी ने 10,800 अंक के स्तर को पार किया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 244.84 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 35,902.70 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 83.31 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 10,800 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 68.35 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,841.00 अंक पर पहुंच गया।

निवेशक सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के तिमाही नतीजों का भी इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा , अमेरिका में जून महीने में रोजगार सृजन में तेजी से वॉल स्ट्रीट में बढ़त रही। इसका असर एशियाई शेयर बाजारों में भी देखने को मिला।

अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज शुरुआती कारोबार में 30 पैसे चढ़कर 68.57 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसने भी घरेलू शेयर बाजार की तेजी का समर्थन किया। ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली और अन्य एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला।

अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,480.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 968.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.61 प्रतिशत , जापान का निक्केई सूचकांक 3.11 प्रतिशत जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.65 प्रतिशत चढ़ा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *