State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ओडीओपी समिट से हर जिले के उत्पाद को मिलेगी पहचान : सीएम योगी

ओडीओपी समिट से हर जिले के उत्पाद को मिलेगी पहचान : सीएम योगी

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) समिट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जापान और थाईलैंड जैसे देशों से उन्हें ओडीओपी समिट कराने की प्रेरणा मिली। योगी ने इस मौके पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने तो इन्वेसटर्स समिट पर भी सवाल खड़े किए थे लेकिन उनको शायद सरकार की गंभीरता का अंदाजा नहीं था।

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट’ समिट को संबोधित करते हुए योगी ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा, हर गांव, हर जिले की कुछ न कुछ अपनी खासियत है। कहीं चिकनकरी तो कहीं कालीन, कहीं पीतल तो कहीं इत्र। हम कह सकते हैें कि उप्र के हर जिले में ही अच्छे-अच्छे उद्योग हैं। लेकिन पिछली सरकारों ने उन उद्योगों को आगे ले जाने पर ध्यान नहीं दिया।

योगी ने कहा कि हर गांव और हर जिले के प्रमुख उत्पादों को ही आगे ले जाने के लिए इस समिट का आयोजन किया गया है। जब ओडीओपी के तहत प्रोडक्ट का चुनाव करने के लिए अलग-अलग टीमे जिलों में लगाईं गईं, तब बहुत कुछ मिला था। उन्हीं उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ने कुछ महीने पहले इन्वेसटर्स समिट का समापन किया था। उन्होंने कहा, इन्वेसटर्स समिट को लेकर बहुत सवाल उठाए गए, लेकिन सरकार ने सवाल उठाने वालों को अपने काम से जवाब दिया है। सरकार ने पांच महीने के भीतर ही 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाकर दिखाया है कि सरकार की मंशा साफ है।

योगी ने कहा कि सरकार ने 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का एकसाथ शिलान्यास करवाया। अभी 50 हजार करोड़ रुपये तक की योजनाएं पाइपलाइन में हैं। वे भी जल्द ही धरातल पर दिखेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने ओडीओपी के लिए ही अपने बजट में 250 करोड रुपये का इंतजाम किया था। इसके लिए धन की कमी नहीं होगी। उप्र अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से देश में अपनी छवि बदलने का काम करेगा। उप्र सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *