Business, हिंदी न्यूज़

कारों की कीमतें इस महीने से बढ़ाएगी मारुति सुजुकी

कारों की कीमतें इस महीने से बढ़ाएगी मारुति सुजुकी

नई दिल्ली डेस्क/ मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज कहा कि वह इस महीने से अपने विभिन्न मॉडलों की कार की कीमतें बढ़ाने वाली है। कंपनी ने कहा कि वस्तुओं की लागत बढ़ने, विदेशी विनिमय में उतार-चढ़ाव तथा ईंधन की बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लए वह कीमतें बढ़ा रही है।

कंपनी ने कहा कि वह अभी इस बात पर विस्तार से काम कर रही है कि कीमतों में कितनी वृद्धि की जाए। यह अलग मॉडलों के लिए अलग होगी। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आर.एस.कलसी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से यह सवाल उठ रहा है। हम वस्तुओं की कीमतें बढ़ने के प्रतिकूल असर का अध्ययन कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी विनिमय दर का भी हमारे ऊपर प्रतिकूल असर पड़ा है। ईंधन की कीमतें भी बढ़ी हैं जिसे ढुलाई का खर्च बढ़ा है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी अब बढ़ी लागत का पूरा वहन खुद नहीं कर सकती है।

कलसी ने कहा, ‘‘अब हमारी यह मजबूरी हो गयी है कि हम कीमतें बढ़ाकर बढ़ी लागत का कुछ हिस्सा उपभोक्ताओं पर डालें। यह विभिन्न मॉडलों में अगस्त में हो जाएगा।’’ महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी अन्य कंपनियों ने भी लागत में वृद्धि का हवाला देकर अगस्त महीने में कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *