Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

कितने मच्छर मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं ?: वी के सिंह

कितने मच्छर मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं ?: वी के सिंह

नई दिल्ली डेस्क/ पाकिस्तान में वायुसेना की कार्रवाई और मारे गए आतंकवादियों की संख्या के संदर्भ में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप बुधवार को भी जारी रही।

इस विषय पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर तंज कसते हुए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने पूछा कि रात में ‘हिट’ से कितने मच्छर मारे, उसे गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं ? सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ रात ३.३० बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट मारा । अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ, या आराम से सो जाऊँ? ’’

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में सीमा पार जैश ए मोहम्मद के अड्डों को निशाना बनाने और इसमें मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध जारी हैं । कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर सबूत भी मांगे हैं। वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में सेना के मनोबल को गिराने की प्रतिस्पर्धा चल रही है और उसे सेना, वायु सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *