मुंबई डेस्क/ निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल को ले जा रहे लोकोमोटिव का अगला पहिया रत्नागिरी में एक सुरंग से गुजरते समय पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह हादसा तड़के करीब 4.15 बजे हुआ जब ट्रेन कोंकण रेलवे रूट पर कारबुडे टनल में उक्षी और भोके स्टेशनों के बीच चल रही थी।
दुर्घटना सुरंग में एक बोल्डर क्रैश के कारण हुई, लेकिन किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई, जिनमें से अधिकांश उस समय ट्रेन में सो रहे थे।
केआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि अवरुद्ध तटीय रेल मार्ग की जल्द निकासी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।