नई दिल्ली डेस्क/ पेगासस जासूसी विवाद के बीच पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को सरकार से एनएसओ में भारतीय मुवक्किल के नाम का खुलासा करने को कहा। “पत्रकारों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह द्वारा जांच के आधार पर, ‘द वायर’ ने बताया है कि ‘एनएसओ समूह का एक भारतीय ग्राहक’ था।
‘भारतीय ग्राहक’ कौन था? उन्होंने ट्वीट किया, “क्या यह भारत सरकार थी? क्या यह सरकार की एजेंसी थी? क्या यह एक निजी संस्था थी? ”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि जल्द ही मुवक्किल के नाम का खुलासा कर दिया जाएगा। तब तक, मुझे लगता है कि सरकार जासूसी के आरोपों का पदार्फाश करेगी।” राज्यसभा में बार-बार स्थगन देखा गया और सोमवार को तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही बाधित रही।