लखनऊ डेस्क/ लद्दाख में चीनी फौज के साथ संघर्ष में भारत के कम से कम 20 जवानों के शहीद होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह चीन को सामरिक जवाब के साथ-साथ आर्थिक चोट भी दे।
अखिलेश ने बुधवार को किए गए ट्वीट में कहा, “चीन के हिंसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आर्थिक जवाब भी देना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि चीनी कंपनियों को दिए गए ठेके तत्काल प्रभाव से निलंबित होने चाहिए और चीनी आयात पर अंकुश लगाना चाहिए। ऐसे किसी भी प्रयास में समाजवादी पार्टी देशहित में सरकार के साथ है।
इसके पूर्व मंगलवार देर रात किए गए ट्वीट में अखिलेश ने कहा, “चीन के साथ झड़प में हमारे देश के अनेक जवानों के शहीद होने की ख़बर हर देशवासी को दहलाने वाली है। उनकी शहादत को सलाम। सरकार अब तो सच बोले।”