स्पोर्ट्स डेस्क/ वर्ल्ड नम्बर-1 रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने पैर में चोट के कारण साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन से नाम वापस ले लिया है। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने इसकी जानकारी दी।
रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी हालेप ने कहा,मैं इस टूर्नामेंट में खेलना चाहती थी और मैंन देखा कि कई प्रशंसकों ने मुझे यहां खेलते देखने के लिए टिकट खरीदे थे लेकिन मुझे पैर में दर्द की समस्या है। मुझे आराम की जरूरत है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली हालेप ने 2014 से कनेक्टिकट टेनिस सेंटर में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।
हालेप के स्थान पर स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक अमेरिकी ओपन में इटली की कामिला जियोर्जि का सामना करेंगी।