नई दिल्ली डेस्क/ पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। इन दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़ गए हैं। तेल कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल की कीमत में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में चार डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जिसके कारण पांच सप्ताह से ज्यादा समय के बाद फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.85 रुपये, 75.56 रुपये, 78.52 रुपये और 75.71 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.91 रुपये, 68.32 रुपये, 69.13 रुपये और 69.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
इससे पहले एक अक्टूबर 2019 को पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई थी जब पेट्रोल का दाम इन चारों महानगरों में क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये लीटर हो गया था और डीजल क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये लीटर हो गया था।