जयपुर डेस्क/ नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद स्थानीय मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया है।
स्वयंघोषित धर्मगुरु को मंगलवार की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार की सुबह आसाराम की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा, आसाराम की हालत अब स्थिर है। बताया गया है कि आसाराम के कई टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही नतीजा निकाला जा सकता है।
इस बीच आसाराम के समर्थकों ने उनके बीमार होने की खबर सुनते ही एमडीएम अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच आसाराम (79) मंगलवार की रात 11 बजे जेल अधिकारियों द्वारा जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया था। वहां उसका ईसीजी और छाती का एक्स-रे किया गया था। ये दोनों रिपोर्ट नार्मल आईं थीं। फिर भी आसाराम ने कहा कि उसे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, लिहाजा उसे आधी रात को करीब 1 बजे एमडीएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। यहां आसाराम को कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है।