Business, हिंदी न्यूज़

पीएनबी धोखाधड़ी मामला : ईडी ने नीरव की बहन के बैंक खाते कुर्क किए

पीएनबी धोखाधड़ी मामला : ईडी ने नीरव की बहन के बैंक खाते कुर्क किए

वाशिंगटन डेस्क/ प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कहा कि उसने भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी के 283 करोड़ रुपये की राशि वाले एक स्विस बैंक अकाउंट को कुर्क किया है। ईडी ने ऐसा 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत किया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने पूर्वी के स्विस बैंक अकाउंट को कुर्क किया है, जिसमें 283.16 करोड़ की राशि है।”

अधिकारी ने कहा कि कुर्की आदेश को लागू करने के लिए लेटर्स रोगेटरी (एलआर) को विदेशी न्याय अधिकार क्षेत्र के अधिकारियों को भी भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई नीरव मोदी की पत्नी व अमेरिकी नागरिक अमी मोदी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल करने के कुछ महीने बाद हुई हैं। अमी मोदी कथित तौर पर न्यूयॉर्क में सेंट्रल पार्क में खरीदे गए दो अपार्टमेंट की लाभार्थी हैं।

एजेंसी ने कहा है कि इन अपार्टमेंट को तीन करोड़ डॉलर की धनशोधन की राशि से खरीदा गया, जिसे उसके पति ने पीएनबी से धोखाधड़ी से प्राप्त किया था। इसके लिए नीरव मोदी ने पीएनबी के लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट का इस्तेमाल किया था। यह आरोप पत्र 28 फरवरी को दाखिल किया गया। इसमें आरोप लगाया गया कि यह राशि अमी के एसएसबीसी बैंक के जरिए लाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *