State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पुलिस झंडा दिवस पर डीजीपी ने सीएम योगी को फ्लैग लगाया

पुलिस झंडा दिवस पर डीजीपी ने सीएम योगी को फ्लैग लगाया

लखनऊ डेस्क/ पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उन्हें पुलिस कलर (झंडा) लगाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी। डीपीजी ने राजभवन जाकर राज्यपाल राम नाईक से भेंट की और पुलिस कलर (फ्लैग) लगाया।

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 23 नवंबर, 1952 को उप्र पुलिस एवं पीएसी बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन तथा उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के लिए ध्वज प्रदान किया था। पूरे देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा प्रथम राज्य है, जिसके नागरिकों, पुलिस एवं पीएसी बलों को प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *