स्पोर्ट्स डेस्क/ इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप के 21वे संस्करण में गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे खड़े हैं। उनके पीछे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने वाली बेल्जियम के रोमेलु लुकाकु हैं। केन ने कप्तान के तौर पर टीम का आगे से नेतृत्व किया और तीन मैचों में 6 गोल दाग चुके हैं। टूर्नामेंट अपने दो पड़ाव पार कर चुका है और तीसरे चरण क्वॉर्टर फाइनल में कदम रखने को है। अभी तक केन इस विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद लुकाकु हैं जिन्होंने तीन मैचों में 4 गोल किए। लुकाकु की टीम बेल्जियम भी अंतिम-8 में जगह बना चुकी है और वह केन को गोल्डन बूट की रेस में अच्छी टक्कर दे सकते हैं।
लुकाकु के साथ 4 गोल पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी हैं, हालांकि केन को रोनाल्डो से खतरा नहीं है क्योंकि उनकी टीम 4 मैच खेल कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मेजबान रूस ने सभी को हैरान करते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई है। उसके 2 खिलाड़ी इस विश्व कप में तीन-तीन गोल कर चुके हैं। अर्टेम ज्यूबा और डेनिस चेरिशेव ने अपनी टीम के लिए अभी तक 4-4 मैचों में 3-3 गोल किए हैं। वहीं फ्रांस के कीलियन एमबापे भी इस रेस में केन को अच्छी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने 4 मैचों में 3 गोल किए हैं और अपनी टीम को क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
रोनाल्डो के अलावा अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से सभी को काफी उम्मीदें थीं लेकिन मेसी 4 मैचों में सिर्फ 1 गोल कर पाए। इन दोनों के अलावा ब्राजील के दिग्गज खिलाड़ी नेमार भी विश्व कप की शुरुआत में गोल्डन बूट के दावेदार माने जा रहे थे, वह हालांकि अभी तक 4 मैचों में 2 गोल ही कर पाए हैं। ब्राजील ने अंतिम-8 में प्रवेश तो कर लिया है लेकिन नेमार, केन को पछाड़ पाएंगे, इसकी संभावना कम कम नजर आ रही है। ब्राजील में 2014 में खेले गए पिछले विश्व कप में गोल्डन बूट का अवॉर्ड जीतने वाले कोलंबिया के जेम्स रोड्रीगेज इस विश्व कप में अपना खाता भी नहीं खोल सके। उनकी टीम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।