मैनपुरी डेस्क/ सपा-बसपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के महागठबंधन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार निश्चित है। यह कहना है समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का।
शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य अर्चना राठौर के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने जागीर विकास खंड के पर्वतपुर हवेली पहुंचे शिवपाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के गठबंधन बनने के बाद भाजपा का हारना निश्चित है। महागठबंधन में सपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही करेंगे।
पैक्सफेड चुनाव में तोताराम यादव के हंगामे के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि जब नामांकन ही नहीं करने दे रहे तो चुनाव क्या होगा। चुनाव में जमकर बेईमानी हो रही है। हम तो कह रहे हैं कि चुनाव बन्द कर इसका सरकारीकरण कर दो।