State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुरादाबाद-बरेली रूट पर ट्रेन की 8 बोगियां बेपटरी, गार्ड घायल

मुरादाबाद-बरेली रूट पर ट्रेन की 8 बोगियां बेपटरी, गार्ड घायल

रामपुर डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में बुधवार रात मुरादाबाद-बरेली रूट पर जा रही आनंद विहार-पटना एक्सप्रेस ट्रेन की 8 बोगियां रामपुर के पास बेपटरी हो गईं। ट्रेन की बोगियां पूरी तरह से खाली थीं और वह लखनऊ मरम्मत के लिए जा रही थी। इस हादसे में ट्रेन का गार्ड घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे की टीम ने हादसे वाले ट्रैक पर रातभर पटरियों को दुरुस्त किया, जहां गुरुवार सुबह 8:25 बजे से रेल रूट यहां पूरी तरह सुचारु कर दिया गया है।

यह हादसा बुधवार रात सवा दस बजे के आसपास उस समय हुआ था जब ‘इम्पटी लोडिंग रैक’ हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से लखनऊ मरम्मत के लिए जा रहा था। ट्रेन जैसे ही रामपुर से आगे चली तभी धमोरा-दुगनपुर स्टेशन के बीच बेपटरी हो गई जिसके बाद ट्रेन की आठ बोगियां (सात सवारी डिब्बे और एक गार्ड का डिब्बा) पटरी से नीचे उतर गईं। इस हादसे में ट्रेन के गार्ड सतीश चंद्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इस हादसे के बाद वहां की रेल पटरी उखड़ जाने से रेल रूट करीब दस से अधिक घंटों तक बाधित रहा। कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी कर दी गई थीं, वहीं कई ट्रेनों को डाईवर्ट कर उनके गंतव्य स्थान के लिए निकाला गया। आनंद विहार से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन संख्या 15058 मुरादाबाद स्टेशन पर 5 घंटे तक रोकी गई, जिसे देर रात तीन बजे बदले हुए रूट से रवाना किया गया। गुरुवार को बरेली से नई दिल्ली और नई दिल्ली से बरेली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई।

ट्रेन कंट्रोलर मुरादाबाद के मुताबिक, इस हादसे के बाद 6 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, गरीब रथ, देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस अप और डाउन मिलाकर 23 ट्रेनों का रूट बदला गया। गुरुवार सुबह 8:25 बजे इस रूट पर रेल संचालन सुचारु हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *