स्पोर्ट्स डेस्क/ नीदरलैंड्स के महान स्ट्राइकर रोबिन वेन पर्सी ने गुरुवार को कहा कि वह 2018-19 सीजन के अंत में फुटबाल को अलविदा कह सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि वह कब संन्यास लेंगे? वेन पर्सी ने नीदरलैंड्स के अखबार से कहा, “शायद इस सीजन के समाप्त होने पर। मैं 36 वर्ष का हो जाऊंगा और मेरा पेशेवर करियर भी 18 वर्षो का हो जाएगा।
मैं पांच वर्ष की उम्र से फुटबाल से जुड़ा हुआ हूं।” वह इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और आर्सेनल से खेल चुके हैं और फिलहाल अपने देश के शीर्ष क्लबों में से एक फेएनोर्ड से खेल रहे हैं।
वह ढाई साल के लिए तुर्की के क्लब फेनर्बाचे के लिए भी खेले। वेन पर्सी 2004 में फेएनोर्ड से आर्सेनल में शामिल हुए थे और आठ वर्षो तक लंदन स्थित क्लब में रहे। अपने देश के लिए वेन पर्सी ने 102 मैचों में कुल 50 गोल दागे। वह 2010 फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली नीदरलैंड्स की टीम का भी हिस्सा थे।