लखनऊ डेस्क/ 41 हजार से ज्यादा कांस्टेबल पदों को भरने के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2018 का सोमवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जून को दो पालियों में 56 जिलों में आयोजित की जा रही है। बिना फोटो वाले प्रवेश-पत्र पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसलिए फोटो लगा प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाने के निर्देश दिए गए हैं । पहचान पत्र के रूप में ई-आधार कार्ड मान्य नहीं है।
सहारनपुर में सबसे 18600, मेरठ 13680, बागपत में 2064, शामली में 5424, नोएडा में 4200, गाजियाबाद में 12264, हापुड़ में 6792, मुजफ्फरनगर में 10872, सहारनपुर में 18600, बुलंदशहर में 10248 अभ्यर्थी यूपी पुलिस आरक्षी पद के लिए परीक्षा देंगे।
डीजीपी ओपी सिंह ने पेपर आउट होने की फर्जी सूचना का खंडन किया और लखनऊ के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। पेपर लीक अफवाह और सॉल्वर गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीम लगाई गई है। उन्होंने कहा, ‘यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर 11 और इलाहाबाद में 5 सॉल्वरों को अरेस्ट किया गया है। जिसमें एक सिपाही और एक वकील भी शामिल है।’