लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार देर रात चली तेज आंधी व तूफान में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। राज्य सरकार की जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के चलते 15 लोगों की जान चली गई वही 6 लोग घायल हो गए| मुरादाबाद में सात, मेरठ में दो, मुजफ्फरनगर में दो, अमरोहा में एक और संभल में तीन लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है कि दिनभर भीषण गर्मी और उमस के बाद शुक्रवार रात अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान लगभग 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली धूलभरी आंधी चली। इस वजह से कई जगह पेड़, होर्डिग और बैनर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ जबकि कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।
सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया था कि उन्नाव जिले में सोमवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि कानपुर और राय बरेली से भी दो – दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। गौरतलब है कि मई की शुरुआत से अबतक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तूफान ने काफी तबाही मचाई है।