State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ के मानकनगर में स्विमिंग पूल में उतराता मिला युवक का शव

लखनऊ के मानकनगर में स्विमिंग पूल में उतराता मिला युवक का शव

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मानकनगर स्थित आरडीएसओ के स्विमिंग पूल में गुरुवार को तैराकी सीखने गए युवक का शव पूल में उतराता मिला। हादसे के बाद से कोच फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने कोच और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से कानपुर जिले के किदवईनगर निवासी पीयूष गुप्ता (22) पारा क्षेत्र के गणपति विहार में रहनक वाले मौसा डीके गुप्ता के घर पर कई सालों से रह रहा था। इंटर के बाद नेवी की तैयारी कर रहा पीयूष मानकनगर स्थित आरडीएसओ के स्विमिंग पूल में तैराकी की ट्रेनिंग ले रहा था।

बताते हैं कि गुरूवार को उसका शव संदिग्ध अवस्था में आरडीएसओ के स्विमिंग पूल में उतराता मिला। परिजनों ने फरार कोच और कर्मियों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है।इस संबंध में आलमबाग सीओ संजीव सिन्हा का कहना है कि युवक की मौत संभवत: पूल में डूबने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजन की तहरीर पर मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *