State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अतीक ने मांगी पैरोल

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए अतीक ने मांगी पैरोल

लखनऊ डेस्क/ माफिया डॉन से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए विशेष अदालत में छोटी अवधि की जमानत के लिए याचिका दायर की है।

जिला सरकारी वकील (आपराधिक) गुलाब चंद्र अग्रहरि ने कहा कि जमानत याचिका का मामला अदालत 29 अप्रैल को देखेगी।फिलहाल इलाहाबाद की नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक अहमद को लेकर पहले ही विशेष अदालत 26 आपराधिक मामलों की सुनवाई कर रही है।

अतीक के वकीलों ने बताया कि पूर्व सांसद ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र हासिल कर लिया है। हालांकि, जेल में बंद होने के चलते अतीक के लिए चुनाव प्रचार संभव नहीं होगा। इसलिए एक नई अर्जी अदालत में दायर कर थोड़े समय के लिए जमानत की गुहार लगाई है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राज्य महासचिव लल्लन राय ने कहा है कि अगर अतीक अहमद को पैरोल मिल जाती है तो वह उनकी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *