नई दिल्ली डेस्क/ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में भारत में कुल एफडीआई 18 प्रतिशत बढ़कर 73 अरब डॉलर हो गया।
पिछले साल भारत को लगभग 62 अरब डॉलर मूल्य का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्राप्त हुआ था।
गोयल ने एक ट्वीट में कहा, मेक इन इंडिया में एक और मजबूत विश्वास मत, 2019-20 में भारत में कुल एफडीआई 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 73 अरब डॉलर पहुंच गया।
वित्त वर्ष 2013-14 में कुल एफडीआई मात्र 36 अरब डॉलर था, यानी तब से अब कुल एफडीआई दोगुना हो गया है। यह दीर्घकालिक निवेश रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।