स्पोर्ट्स डेस्क/ कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपने करियर का 42वां शतक लगाया और कई रिकॉर्ड तोड़े। कोहली ने मैच में कुल 120 रन बनाए और डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर कुल 59 रनों से जीत दर्ज की।
कोहली वेस्टइंडीज में किसी भी वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने ब्रायल लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा।
लारा ने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 116 रनों की दमदार पारी खेली थी। इस सूची में महेला जयवर्धने तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे।
कोहली ने अपनी पारी में कुल 14 चौके और एक छक्का लगाया था। उन्होंने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ भी शानदार साझेदारी की और टीम को 279 रनों तक पहुंचाया।