हिंदी न्यूज़

वेंटिलेटर पर पति की मौत की आशंका में गर्भवती छत से कूदी, जुड़वां बच्चों की भी मौत

वेंटिलेटर पर पति की मौत की आशंका में गर्भवती छत से कूदी, जुड़वां बच्चों की भी मौत

भोपाल डेस्क/ निमोनिया से पीड़ित पति की हालत बिगड़ने की बात पता चलने पर सात महीने की एक गर्भवती महिला ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। दिल दहला देने वाली यह घटना सोमवार भोपाल के स्वरूप साईंनाथ नगर में हुई। 37 वर्षीय मनोज गोहे पत्नी गायत्री के साथ स्वरुप साईनाथ नगर में रहते थे। मनोज कार फाइनेंस का काम करते थे। दोनों ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था।

मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को मनोज खांसी और बुखार का चैकअप कराने बंसल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने तकलीफ ज्यादा बढ़ने का हवाला देकर उन्हें भर्ती कर लिया। गायत्री को सात महीने का गर्भ था, लिहाजा मनोज ने उन्हें अस्पताल आने के लिए मना कर दिया। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गायत्री ने अस्पताल में मौजूद देवर को फोन किया। पति का हाल पूछने पर देवर ने अस्पताल आने को कहा।

पति की हालत बिगड़ने की बात पता चलने पर सात महीने की गर्भवती गायत्री ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पड़ोसियों ने गायत्री को अस्पताल पहुंचाया, जहां खून से लथपथ हालत में उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और खुद दम तोड़ दिया। तीन घंटे बाद दोनों मासूम बगैर आंख खोले ही इस दुनिया से चले गए।

उनके कुछ देर बाद वेंटिलेटर पर चल रहे पति की भी मौत हो गई। महिला के भाई का कहना है कि उसे लगा कि पति की मौत हो चुकी है, इसलिए उसने यह कदम उठा लिया। गायत्री के बड़े भाई नरेश ने बताया कि शादी के 10 साल बाद भी गायत्री को कोई संतान नहीं थी। गायत्री को सात महीने का गर्भ था, वो भी जुड़वां। दोनों के परिवारों को इस खुशी का बेसब्री से इंतजार था। घर में बेहद खुशियों का माहौल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *