पटना डेस्क/ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी शुक्रवार को राजधानी पटना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप को इस हादसे में पैर में चोट आई है।
पुलिस के अनुसार, “राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव अपने सरकारी आवास से एक अन्य सहयोगी के साथ कार पर सवार होकर पार्टी कार्यालय की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में पटना स्थित ईको पार्क के पास तेज प्रताप की कार विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में तेजप्रताप की गाड़ी में बैठे 4 लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरी गाड़ी में बैठे दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
राजद के एक नेता ने बताया कि इस हादसे में तेज प्रताप के पैर में चोट आई हैं जबकि उनके साथ उनकी कार में सवार सहयोगी को गंभीर चोट लगी है। तेजप्रताप का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। दूसरी कार में सवार चार लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इको पार्क वाला क्षेत्र राजधानी में अतिव्यस्तम इलाकों में से एक है।