नई दिल्ली डेस्क/ पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान कपिल देव को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है। 23 अक्टूबर को रात एक बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में ही उनकी जाँच की गई और मध्य रात्रि में ही एक इमरजेंसी कोरोनरी-एंजियोप्लास्टी भी की गई।
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि 62 वर्षीय पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव को 23 अक्टूबर की मध्य रात्रि क़रीब एक बजे फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट में लाया गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ. अतुल माथुर ने मध्यरात्रि में उनकी जाँच की और जाँच के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की।
फ़िलहाल वे आईसीयू में भर्ती हैं और डॉ. माथुर और उनकी टीम की कड़ी निगरानी में हैं। उनकी स्थिति स्थिर है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वे आने वाले एक-दो दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कपिल देव के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया है।