Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

सीबीएसई ने जारी किए सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड

सीबीएसई ने जारी किए सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड

नई दिल्ली डेस्क/ सीबीएसई (CBSE) द्वारा 31 जनवरी को लिए जाने वाले सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी (CTET) परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। इन परीक्षाओं के लिए देशभर में अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एक अहम निर्णय के तहत सीबीएसई इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों को उनके घर के नजदीक परीक्षा केंद्र आवंटित कर रही है। पहले यह परीक्षा पिछले वर्ष जुलाई में होनी थी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए सीटीईटी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना संकट के कारण सीटीईटी परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी।

“सीबीएसई ने इन परीक्षाओं को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। सीबीएसई ने अपने इन दिशा निदेशरें में कहा, “सभी अभ्यर्थियों के को अनिवार्य रुप से यह बताना होगा कि वह कोरोना संक्रमित तो नही हैं। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिन्हें कोरोना के लक्षण हैं। मांगे जाने पर अभ्यर्थियों को अपने स्वास्थ्य से जुड़ा घोषणापत्र देना होगा। ” तय नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग मना है।

उम्मीदवारों को सैनिटाइजर, हेंड ग्लव्स, मास्क और पानी की बोतल लानी होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का इस विषय में कह चुके हैं कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सीबीएसई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के स्थान के विकल्प में सुधार का अवसर भी दिया गया है। सीटीईटी परीक्षा पहले देश भर के 112 शहरों में होनी थी, लेकिन अब शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए नए इंतजामों के तहत यह परीक्षा पूरे देश भर में 135 शहरों में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *