नई दिल्ली डेस्क/ कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ब्रांड नाम से कॉफी चेन चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज का शेयर बृहस्पतिवार को भी 10 प्रतिशत गिर गया। पिछले तीन दिन में बीएसई में कंपनी का शेयर 42 प्रतिशत गिर चुका है।
कंपनी के चेयरमैन वी.जी.सिद्धार्थ के सोमवार से लापता होने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी है। सिद्धार्थ का शव बुधवार की सुबह बरामद किया गया। बीएसई ने बुधवार को कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव की अधिकतम सीमा 20 प्रतिशत से संशोधित कर 10 प्रतिशत कर दी।
बृहस्पतिवार को शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 110.95 रुपये पर चल रहा है। पिछले तीन दिन में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,723.16 करोड़ रुपये कम होकर 2,343.84 करोड़ रुपये पर आ गया है।