नई दिल्ली डेस्क/ क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी रेंज की कीमत 43 इंच के लिए 44,400 रुपये, 50 इंच के लिए 60,900 रुपये, 55 इंच 67,900 रुपये, 65 इंच वर्जन की कीमत 1,32,900 रुपये और 75 इंच के लिए 2,37,900 रुपये में सैमसंग रिटेल पार्टनर स्टोर्स में उपलब्ध है।
नया स्मार्ट टीवी खासतौर से ओटीटी प्लेटफार्मो को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जहां दर्शक इसका बिना किसी रुकावट के आनंद उठा सकते हैं। सैमसंग इंडिया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, राजू पुलन ने एक बयान में कहा, हमें विश्वास है कि क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी की नई लाइन की इस सेगमेंट में हमारे मार्केट लीडरशिप को और मजबूत करेगी।
अनबॉक्स मैजिक 3.0 रेंज 20,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी और इसकी अधिकतम कीमत 41,900 रुपये होगी। यह दो स्क्रीन साइज – 32-इंच और 43-इंच में उपलब्ध होगा। ग्राहक मौजूदा नए ऑफर ‘माई सैमसंग माई ईएमआई’ के तहत ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 32 इंच के स्मार्ट टीवी के लिए 990 रुपये ईएमआई देने होंगे, वहीं 43 इंच के स्मार्ट टीवी के लिए 1,190 रुपये और 49 इंच और इससे ऊपर के स्मार्ट टीवी मॉडल के लिए 1,990 रुपये के ईएमआई देने होंगे।
इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, एसबीआई कार्डस पर भी 10 प्रतिशत तक का कैशबैक सभी मॉडलों पर उपलब्ध है।